8th Pay Commission Kab Lagu Hoga: लागू होगा 8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, यहां देखें 8वें वेतन आयोग की लेटेस्ट अपडेट @doe.gov.in

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga: केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन पर दिया बड़ा बयान। यदि अभी केंद्रीय कर्मचारी हैं या आपको भी पेंशन मिलता है और सर्च कर रहे हैं “8th Pay Commission Kab Lagu Hoga” या “आठवां वेतन आयोग कब आएगा”, तो आपको या पता होना चाहिए कि अभी देशभर में सातवें वेतन आयोग के तहत सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है।

परंतु कर्मचारियों ने सरकार से शिकायत की है क्यों नहीं सातवें वेतन आयोग के तहत कम वेतन दिया जा रहा है इसलिए आठवां वेतन आयोग लागू किया जाए। आइये लेख के माध्यम से जानते हैं क्या आठवां वेतन आयोग लागू होगा?

टेलीग्राम से जुड़े

केंद्र के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनभोगियों को 8 वां वेतन आयोग लागू करने का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कर्मचारी यूनियन तेजी से मांग कर रहे हैं एवं आंदोलन की तैयारी भी कर रहे हैं। यूनियन का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस विषय पर कोई निर्णय लें और आठवां वेतन आयोग लागू करें।

परंतु देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार इस पर निर्णय लेते हैं लेने से कतरा रही है जबकि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी संसद में इस विषय पर चर्चा कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि 8 वां वेतन आयोग लागू होगा तो कर्मचारियों को कितना वेतन दिया जाएगा।

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga
8th Pay Commission Kab Lagu Hoga

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga:

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga: देशभर में एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के बीच 8 वें वेतन आयोग को लागू करने की चर्चाएं तेजी से फैल रही है। क्योंकि कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वेतन कम दिया जा रहा है और उन्हें कोरोना महामारी के दौरान 18 महीने का महंगाई भत्ता भी नहीं दिया गया है। इस विषय पर केंद्र सरकार ने अभी लागू करने की कोई अधिकारी पुष्टि नहीं की है।

परंतु मीडिया सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार 2024 में होने वाले आम चुनाव के पश्चात 8 वें वेतन आयोग का गठन किया जाएगा।जिसके बाद 2026 में आठवां वेतन आयोग लागू हो सकता है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्रालय की तरफ से 8 वें वेतन आयोग को लागू करने का कोई प्रस्ताव संसद में पेश नहीं किया गया है।

Aathvan Pay Commission Kab Aayega:

Aathvan Pay Commission Kab Aayega: जैसा कि आपको पता है अभी तक केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशन भोगियों को सातवें वेतन आयोग के तहत ही वेतन दिया जा रहा है। आपको यहां बता दें की वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में एक बार किया जाता है।

क्योंकि पांचवें छठे और सातवें वेतन आयोग के संगठन में यही अंतर नजर आया है। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार 8 वें वेतन आयोग का गठन 2024 के अंत तक किया जाएगा। एवं aathvan pay commission 2026 में आएगा।

हालांकि सरकार ने इस विषय पर एक निर्णय लिया है जिसके अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि सातवें वेतन आयोग के बाद कोई भी वेतन आयोग गठित नहीं किया जाएगा। इसके इसके बजाय ऑटोमेटिक इंक्रीमेंट सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।

जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों का बेसिक वेतन अपने आप बढ़ जाया करेगा। जैसा प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करते हैं। इस स्कीम के तहत 50% से अधिक DA होने पर वेतन में ऑटोमेटिक रिवीजन हो जाएगा।

8 वीं वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन कितना होगा?

आठवां वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4% फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। तथा बेसिक सैलरी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। केंद्रीय संघ द्वारा यदि 8 वीं वेतन आयोग का प्रस्ताव सरकार द्वारा स्वीकार किया जाता है तो जिन कर्मचारियों को 18,000 मासिक वेतन दिया जाता है उन्हें फिर 18,000 से बढ़कर 26,000 मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त फिटमेंट फैक्टर भी 3.68 गुना तक बढ़ सकती है।

8th Pay Commission Basic Salary: Overview

7th Pay Matrix Level7th Pay Basic Salary8th Pay Basic Salary
Pay Matrix Level 1₹18,000To Be Announced
Pay Matrix Level 2₹19,900To Be Announced
Pay Matrix Level 3₹21,700To Be Announced
Pay Matrix Level 4₹25,500To Be Announced
Pay Matrix Level 5₹29,200To Be Announced
Pay Matrix Level 6₹35,400To Be Announced
Pay Matrix Level 7₹44,900To Be Announced
Pay Matrix Level 8₹47,600To Be Announced
Pay Matrix Level 9₹53,100To Be Announced
Pay Matrix Level 10₹56,100To Be Announced
Pay Matrix Level 11₹67,700To Be Announced
Pay Matrix Level 12₹78,800To Be Announced
Pay Matrix Level 13₹1,23,100To Be Announced
Pay Matrix Level 13A₹1,31,100To Be Announced
Pay Matrix Level 14₹1,44,200To Be Announced
Pay Matrix Level 15₹1,82,200To Be Announced
Pay Matrix Level 16₹2,05,400To Be Announced
Pay Matrix Level 17₹2,25,000To Be Announced
Pay Matrix Level 18₹2,50,000To Be Announced
8th Pay Commission Kab Lagu Hoga

8th Pay Commission Kab Lagu Hoga: FAQs,

आठवां वेतन आयोग कब से लागू होगा?

8वां वेतन आयोग लागू करने पर सभी केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। यदि इस पर कोई प्रस्ताव पेश किया जाता है तो या 2026 तक संभवतः पूर्ण रूप से लागू हो सकता है।

क्या आठवां वेतन आयोग लागू होगा?

आठवां वेतन आयोग लागू करने पर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं लिया गया है. आठवां वेतन आयोग लागू करने का प्रस्ताव संसद में पेश किया गया था परंतु सरकार ने इसपर बयान देते हुए कहा कि अभी 8 आठवां वेतन आयोग नहीं लागू होगा।

error: Content is protected !!