CRPF HCM Expected Cut Off 2023: रिजल्ट की तिथि घोषित यहां से देखें सबसे सटीक एवं संभावित कट ऑफ डायरेक्ट लिंक से (May 2023)

CRPF HCM Expected Cut Off 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आयोग द्वारा सीआरपीएफ एचसीएम की परीक्षा 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से रिजल्ट व कट आपका इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि अभी अभी अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट व कट ऑफ से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन हम आपको “CRPF HCM Expected Cut Off 2023” के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की कट ऑफ मार्क कैसे तैयार किया जाता है। आदि की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है इसे अंत तक पढ़े।

टेलीग्राम से जुड़े

सीआरपीएफ एचसीएम 2023 कट ऑफ (संभावित)

सीआरपीएफ एचसीएम 2023 कट ऑफ: सीआरपीएफ एचसीएम भर्ती 2023 के लिए 1315 पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया था जिसमें देश के लाखों छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे जिसकी परीक्षा 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी.

जिसकी यहां पर हम अपेक्षित कट ऑफ परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों संख्या के आधार पर यहां पर सीआरपीएफ एचसीएम की अपेक्षित कट ऑफ 2023 का विवरण दिया गया है जिससे कि छात्राओं अपेक्षित कट ऑफ से या विश्लेषण कर सकते हैं कि इस बार उनका सिलेक्शन होगा कि नहीं नीचे तालिका में अपेक्षित कट ऑफ दिया गया है।

CategoryExpected CRPF Cut Off
General66-70
OBC62-66
SC65-68
ST55-58
CRPF HCM Expected Cut Off 2023

CRPF HCM Expected Cut Off 2023: Overview

लेख का नामCRPF HCM Expected Cut Off 2023
भर्ती का नामसीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2023
पद का नामहेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल)
पदों की संख्या1315 पद
परीक्षा की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीCRPF HCM CUT OFF 2023
परीक्षा तिथि22 February – 28 February 2023
CRPF HCM Expected Cut Off 2023Coming soon
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in/
CRPF HCM Expected Cut Off 2023

सीआरपीएफ कट ऑफ 2023 की गणना करते समय कारकों पर विचार

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हेड कांस्टेबल पद के लिए 1315 रिक्तियों की घोषणा की थी जिसके लिए  सीआरपीएफ कट ऑफ निर्धारित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आयोग द्वारा जारी होने वाला कट ऑफ कई कारकों पर निर्भर करता है आइए देखते हैं कि कैसे कट ऑफ जारी किया जाता है।

  • परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या पर।
  • सीआरपीएफ का कट ऑफ वर्ग सूची जाति आदि के आधार पर तय की जाती है।
  • परीक्षा कठिनाई स्तर के आधार पर।
  • कट ऑफ अंकों की गणना जारी करने के लिए की गई रिक्तियों की संख्या का एक मुख्य कारक है।

सीआरपीएफ एचसीएम मेरिट लिस्ट 2023

सीआरपीएफ एचसीएम मेरिट लिस्ट 2023:सीआरपीएफ एचसीएम कट ऑफ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के बाद सीआरपीएफ एचसीएम मेरिट लिस्ट 2023 उपलब्ध की जाएगी जिसमें चयनित छात्रों को शारीरिक फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज किया जाएगा। उन्हें नौकरी की भर्ती के लिए चुना जाएगा।

सीआरपीएफ एचसीएम की अंतिम मेरिट लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी फिलहाल अभी रिजल्ट आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है जो जल्द ही जारी कर दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल ग्रुप को ज्वाइन करें।

CRPF HCM Expected Cut Off 2023
CRPF HCM Expected Cut Off 2023

How to Check CRPF Head Constable Cut-Off Marks 2023

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल कट ऑफ मार्क चेक करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार को सीआरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज ओपन होगा जिसमें आपको CRPF HCM CutOff Marks 2023 लिंक दिखेगी उस पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार को एक नया पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा पृष्ठ के बाएं और परिमाण का टैब दिखेगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर सीआरपीएफ एचसीएम के भर्ती परिणाम अनुभाग पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन में कटऑफ का पीडीएफ और परिणाम ओपन होगा।
  • कट ऑफ पीडीएफ का  सीधा लिंक दिया गया जिसे आपके लिए कर डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।

CRPF HCM Expected Cut Off 2023: Important Link

CRPF HCM Answer Key 2023 Download PdfClick Here
Join TelegramClick Here
CRPF HCM Expected Cut Off 2023

CRPF HCM Expected Cut Off 2023:FAQs,

सीआरपीएफ एचसीएम की क्वालीफाई मार्क्स क्या है?

सीआरपीएफ एचसीएम की क्वालीफाई मार्क्स जनरल कैटेगरी के लिए 40% व अन्य कैटेगरी के लिए 35% अनिवार्य है।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की बेसिक सैलरी क्या है?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की बेसिक सैलरी 25500/-रुपए है।

error: Content is protected !!