CUET Passing Marks 2023: यहां देखें कैटेगरी वाइज, कॉलेज वाइज कट ऑफ मार्क कितने अंक वालों का होगा सिलेक्शन @cuet.samarth.ac.in

CUET Passing Marks 2023,CUET cut off Marks 2023,CUET UG Result 2023 Live Updates,CUET Result 2023 Live check Online,cuet samarth ac in 2023 result,How To Check CUET Result 2023?,Cuet Ug Result 2023 Kaise Check Kare,सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2023 कब निकलेगा,

CUET Passing Marks 2023: हेलो दोस्तों, जैसा कि आप सभी सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और यह परीक्षा 21 मई से 23 जून 2023 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और अभी तक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया ऐसे में आप सभी आ सर्च कर रहे हैं कि रिजल्ट कब जारी किया जाएगा और इस बार “CUET Passing Marks 2023” क्या होने वाला है कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा कैटेगरी वाइज कट ऑफ क्या होने वाला है आदि की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है अंत तक बने रहे।

टेलीग्राम से जुड़े

CUET पासिंग मार्क कितना जा सकता है एक बड़ा सवाल छात्रों के मन में होता है तो आप अपने आंसर की मिलान करने के बाद और स्कोरकार्ड देखेंगे तो आपको तो एक निश्चित अनुपात और आंकड़ा लग जाएगा कि कितना पासिंग मार्क हो सकता है क्योंकि कंपटीशन और सभी यूनिवर्सिटीज में कॉलेज में पदों की संख्या या सीटों की संख्या निश्चित होती है उसके आधार पर CUET पासिंग मार्क तय किया जाता है और कटऑफ जारी करके काउंसलिंग की प्रक्रिया के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाता है.

सीयूईटी यूजी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जो प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से देश के विभिन्न विश्व विद्यालयों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा समाप्ति के बाद सभी उम्मीदवार या जानने को उत्सुक हैं कि उनका रिजल्ट कब आएगा और उनका पासिंग मार्क इस बार क्या होने वाला है क्योंकि क्वालीफाई अंकों को जानने पर उन्हें कालेज पर एक अच्छा विचार मिलेगा जहां उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर यूजी प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी की जाएगी।

सीयूईटी यूजी 2023 की आंसर कुंजी 28 जून 2023 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए कर दिया गया था मीडिया सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई 2023 तक रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद है।सीयूईटी 2023  उत्तीर्ण अंकों  के बारे में सब कुछ जानने के लिए आगे पढ़ें।

CUET Passing Marks 2023: Overview

OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Post NameCUET Passing Marks 2023
Session2023-24
Test ModeComputer Based Test (CBT)
Result Date15 july 2023
Official Websitewww.cuet.samarth.ac.in
CUET Passing Marks 2023

CUET Passing Marks 2023

जो उम्मीदवार सीयूईटी 2023 मे प्रवेश पाने के लिए इच्छुक हैं उन्हें या जानकारी होना चाहिए कि किसी भी पाठ्यक्रम कॉलेज विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को लगभग 300 से 400 अंक प्राप्त करने होंगे और साथ ही उन्हें या ध्यान में रखते हुए कि यदि वे किसी विशिष्ट विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए रुचि रखते हैं तो उन्हें उस कॉलेज व विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मापदंड व अन्य विशेष जानकारियां होना चाहिए। इसलिए उन्हें आवेदन करने से पहले समस्त जानकारियां के बारे में पता कर लेना चाहिए।

साथ ही परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय सीटीईटी क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में जानकारी होना चाहिए जो 85% वेटेज प्रदान करते हैं और शेष 15% वेटेज की गणना कॉलेज विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर तय किया जाता है।

CUET Passing Marks 2023
CUET Passing Marks 2023

CUET 2023 Maximum Marks and Exam Pattern

सीयूईटी परीक्षा 21 मई, 2023 से आयोजित की जा रही है। जिसमें देश के लाखों में द्वार शामिल हुए हैं और वह देश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए काफी उत्सुक है और ऐसे में वे सभी परीक्षा से संबंधित समस्त दस्तावेजों की जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं सभी उम्मीदवार को या जानकारी होना चाहिए कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की गई थी।

सीयूईटी परीक्षा 2023 मैं आयोग द्वारा सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 5 अंक व प्रत्येक गलत प्रयास के लिए एक अंक नेगेटिव निर्धारित किया गया था ऐसे में छात्रों को ध्यान से प्रश्नों को हल करने होते हैं यदि छात्र को किसी प्रकार का प्रश्न में संशय की तो उन्हें हल करने का प्रयास ना करें नहीं तो हम का सही उत्तर से 1 अंक काट लिया जाएगा और वह कट ऑफ से बाहर भी हो सकते हैं।

CUET 2023 Qualifying Marks: Section-wise

CUET 2023 में खंड I, खंड II और खंड III सहित कई खंड हैं। विस्तृत अनुभाग-वार सीयूईटी उत्तीर्ण अंक 2023 नीचे दिए गए हैं:

Section I: Language

CUET 2023 के अनुभाग की तरफ से IA और IB उम्मीदवारों को अधिकतम तीन भाषाओं का चयन कर सकते हैं जिसके लिए सभी छात्रों को शब्दावली और साहित्यिक क्षमता का मूल्यांकन करना होता है जिसमें 50 प्रश्न होते हैं प्रत्येक छात्र को कम से कम 40 प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं जिसके लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है। भाषा अनुभाग में न्यूनतम CUET 2023 प्राप्तांक लगभग 80 से 90 के बीच है इसका तात्पर्य है कि
IA और IB दोनों को मिलाकर कुल 160 से 180 के बीच अंक लाना अनिवार्य है जिसमें आरक्षित वर्ग को 5% का छूट दिया जाएगा।

Section II: Domain-Specific Subjects

सीयूईटी प्रवेश परीक्षा मैं उम्मीदवार कुल 27 डोमेन में से 6 डोमेन को चुन सकते हैं जिसके लिए प्रत्येक 2 मिनट पर कम से कम 40 से 50 अंक लाने अनिवार्य होते हैं जिसके लिए आयोग द्वारा 45 मिनट का समय दिया जाता है। एक उम्मीदवार इस में अधिकतम 300 अंक प्राप्त कर सकता है लेकिन डोमिन अनुभाग की अहर्ता प्राप्त करने के लिए 120 अंक प्राप्त होने अनिवार्य हैं।

Section III: General Aptitude Exam

सीयूईटी परीक्षा पास करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता और तार्किक तर्क क्षमता वाले प्रश्नों को भी हल करना होगा जिसके लिए 75 प्रश्नों का विकल्प दिया जाता है और हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें से उम्मीदवार को कम से कम 60 प्रश्न हल करना अनिवार्य होते हैं प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है और न्यूनतम अर्हता अंक 120 है।

CUET UG Expected Cut Off 2023

CategoryCUET Cut Off Marks 2023
General65%
OBC60%
SC50%
ST50%
EWS60%
PwD40%
CUET Passing Marks 2023

CUET Passing Marks 2023:FAQs,

सीयूईटी पासिंग मार्क क्या रहेगा?

सीयूईटी पासिंग मार्क 300 से 400 अंकों के बीच रहेगा।

सीयूईटी की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सीयूईटी की अधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in है.

error: Content is protected !!