DA Arrear of 18 Months: केंद्र कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जाने 4320+3240+4320 रुपए मिलेगा 18 महीने का डीए एरियर (May 2023)

DA Arrear of 18 Months: यदि आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं आपके घर में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो आपको लिए भारत सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी आने वाली है जैसा कि केंद्रीय कर्मचारी काफी लंबे समय से महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी और 18 महीने का रुका हुआ डीए की मांग कर रहे हैं।

जिस पर सरकार का भी कोई फैसला नहीं आया है लेकिन इस पर जोर देते हुए कर्मचारी संघ व जेसीएम के राष्ट्रीय परिषद का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों को मांग को पूरी की जाए उनके रुकी हुई 18 महीने का डीए का पैसा और डीए अलाउंस में 4% की बढ़ोतरी की जाए।

टेलीग्राम से जुड़े

केंद्रीय कर्मचारी काफी लंबे समय से महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और डीए एरियर के पैसे के रुके हुए हैं ना मिलने के कारण राज्य कर्मचारियों की यूनियन और पेंशनरों ने भी आंदोलन जारी करने की धमकी दे दी है। जैसा कि सरकार या नहीं चाहती कि क्योंकि 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में अशांति का माहौल पैदा हो.

इसलिए सरकार डीए अलाउंस में 4 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ डी एरियर का भी पैसा देने का लिए मार्च में केंद्रीय बैठक की मीटिंग के दौरान इस मुद्दे पर बात की जाएगी लेकिन जेसीएम ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर फिर से एक बार चर्चा करने की अपील की है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए केंद्र कर्मचारियों कि ड्यूटी के पैसा नहीं रोका जाएगा।

Dearness Allowance का मार्च की बैठक में निकल सकता है समाधान

कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के बाद भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बंद कर दिया गया था। और साथ ही उनके डीए का पैसा भी नहीं बढ़ाया गया था

लेकिन अब अर्थव्यवस्था पटरी पर आ चुकी है ऐसे में सभी केंद्रीय कर्मचारी डीए बढ़ोतरी के साथ भी एरियर की भी मांग कर रहे हैं जो कि मार्च की केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

18 Month DA Arrear Latest News

केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों ने डीए एरियर की पैसों के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर अपने रुके हुए पैसों को दिलाने की मांग की है डेढ़ साल का महंगाई भत्ता के साथ 18 महीने का डीए एरियर को लेकर केंद्रीय कर्मचारी या चाहते हैं।

कि वह बातचीत कर इस समस्या का समाधान कर पैसा दिलवा सकते हैं जिसको लेकर नवंबर में कैबिनेट सचिव साथ बैठक हो सकती है लेकिन अभी इस पर सरकार द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है

DA Arrear of 18 Months
DA Arrear of 18 Months

Dearness Allowance Arrear का कितना मिलेगा पैसा

नेशनल काउंसलिंग ऑफ जेसीएम स्टॉप सचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को अलग-अलग पे ग्रेड के अनुसार अलग-अलग भी एरियर का पैसा मिलेगा। पहले बल पर केंद्रीय कर्मचारियों को डीए एरियर ₹11880 से ₹37554 के बीच हो सकता है

वहीं लेवल 13- बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपए से ₹2,15,900 लेवल- 14 के लिए कर्मचारी एरियर ₹144200 से ₹218000 के बीच हो सकता है। फिलहाल सरकार इस पर अभी अपना निर्णय बदल भी सकती है.

4320+3240+4320 रुपए होगा डीए बकाया

केंद्रीय कर्मचारियों को भारत सरकार के हिसाब से पे- मैट्रिक के न्यूनतम वेतन 18000 के अनुसार बकाए के रूप में(4320+3240+4320 रुपए) 11,880 रुपए मिलेंगे।

इसमें जनवरी 2020 के तिरालिस ₹24 वाजून 2020 के 3240 रुपए जनवरी 2021 के 4320 रुपए शामिल होंगे जो जल्द ही मार्च के बैठक के बाद जारी कर दिया जाएगा।

DA Arrear of 18 Months: Important link

Official Websiteclick here
Join Telegram Groupclick here

DA Arrear of 18 Months: FAQs,

महीने का डीए एरियर बकाया क्या है?

जनवरी 2020 से जून 2021 तक के 18 महीने का डीए एरियर बकाया है जो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है वहां ग्रेड 3 लेवल पर ₹11880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है।

2023 का स्पेक्टेड डीए क्या है?

2023 का स्पेक्टेड डीए 41.6 है।

error: Content is protected !!