EPFO New Pension Rule 2023: EPS 95 पेंशन को लेकर सरकार ने किए  अहम फैसले, मिनिमम पेंशन सहित ये सुविधाएं (May 2023)

EPFO New Pension Rule 2023: भविष्य निधि संगठन में जिन कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा मिलती है उनके लिए बड़ी खबर सरकार द्वारा EPS 95 स्कीम लागू की गई है वे सभी कंपनियां इस स्कीम के तहत आती हैं जो EPFO के तहत आती हैं। इस योजना के तहत सभी प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन की सुविधा मिलेगी जो 1 सितंबर 2014 के बाद सभी पेंशनरों को कम से कम ₹1000 का लाभ मिलता रहा है।

EPS 95 Scheme तहत कितने रुपए मिलेंगे

जैसा आपको जानकारी होगी कि हर सरकारी नौकरी पेशा की सैलरी में से एक हिस्सा भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) के खाते में  के खाते में जमा हो जाता है और वह पेंशन के रूप में मिलती है तो आइए पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कि EPS 95 Scheme के तहत सभी कर्मचारियों को कम से कम ₹1000 पेंशन का लाभ के रूप  मिलता है ईपीएफओ का पेंशन सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिनकी आयु 58 वर्ष से अधिक है।

टेलीग्राम से जुड़े

EPS 95 pension की शर्त

EPS 95 योजना के तहत सिर्फ उन्हें कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता है जिनका खाता भविष्य निधि संगठन अकाउंट (EPFO Account) मैं होता है जितने भी ईपीएफओ सब्सक्राइबर है उनके वेतन का एक हिस्सा ईपीएफओ अकाउंट में जमा हो जाता है यही राज सिंह उम्मीदवारों को 58 साल के बाद पेंशन के रूप में मिलती है इस पेंशन का लाभ लेने के लिए 10 साल की नौकरी का जरूर होना चाहिए। ईपीएफओ उम्मीदवार इस योजना के तहत 50 साल के बाद अपनी जरूरत के अनुसार कम ब्याज दर पर पैसा अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं।

EPFO New Pension Rule 2023
EPFO New Pension Rule 2023

परिवारों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ

EPS 95 Scheme के तहत यदि उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन उसके परिवार वालों को लाभ के रूप में मिलेगा यदि कर्मचारी की मृत्यु नौकरी के दौरान किसी भी घटना के कारण हो जाती है तो EPS 95 Scheme के माध्यम से उसके परिवार के सदस्य को ₹6 लाख तक का लाभ दिया जाएगा यदि उसके परिवार में कोई सदस्य नहीं है तो यह पैसा उसके नॉमिनी के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।

EPS 95 Scheme मे सरकार ने किए बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सरकार ने नई रूल लागू किए हैं आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कि नियम में क्या क्या बदलाव किया गया है नए नियम के अनुसार श्रम मंत्रालय से ईपीएफओ से सिफारिश की गई कि यदि किसी सदस्य की नौकरी का 6 महीना रिटायरमेंट होने में बचा है तो वह भविष्य निधि से पूरा पैसा निकाल सकता है ऐसी सुविधा सरकार द्वारा जारी की गई है।

EPS में योगदान कौन देता है?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैं जो पैसा जाता है वह कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के मूल वेतन का होता है जिसमें महंगाई भत्ते का 12 फ़ीसदी ईपीएफ में योगदान करता है कर्मचारी का पूरा हिस्सा ईपीएफ में जाता है और वह 8.33 फ़ीसदी की दर से जाता है EPS 95 Scheme स्कीम के तहत यदि कोई सदस्य 58 वर्ष की आयु से पहले 10 वर्ष तक सेवा में नहीं रह पाता है तो वह फॉर्म 10C भरकर 58 वर्ष की आयु के बाद अब तक निवेश की गई पूरी राशि को निकाल सकता है।

error: Content is protected !!