Graduation Pass Scholarship Payment List 2023: ऑनलाइन आवेदन के बाद पेमेंट लिस्ट हुआ जारी, इन छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि @medhasoft.bih.nic.in

Graduation Pass Scholarship Payment List 2023,medhasoft bihar graduation scholarship,graduation pass scholarship Online Apply, graduation pass scholarship 2023, स्नातक पास छात्रवृत्ति 2023,

Graduation Pass Scholarship Payment List 2023: बिहार बोर्ड के अंतर्गत अध्ययनरत ग्रेजुएशन पास छात्राएं जिन्होंने प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन की है और छात्रवृत्ति आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास कर चुकी छात्राओं की “ready for payment list 2023” अर्थात “Graduation Pass Scholarship Payment List 2023” जारी कर दी गई है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
टेलीग्राम से जुड़े

इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में प्रदान की गई है। इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें और जाने लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें और स्कॉलरशिप पेमेंट रुक जाने पर क्या करें ताकि बिना कैसे रुकावट के पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाए।

जैसा कि आपको पता है ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया था एवं अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 निर्धारित की गई थी। जिसके अंतर्गत लाखों छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न की है।जिन छात्रों का नाम एक लिस्ट में शामिल किया गया है सिर्फ उन्हें छात्राओं के बैंक खाते में 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि भेजी जाएगी।

ऐसे में यदि आप भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किए हैं तो अपना नाम इस लिस्ट में आवश्यक जांच करें। लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको अपने पास रजिस्ट्रेशन नंबर रखना होगा एवं यहां बताई गई ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा। अंत में दीजिए डायरेक्ट लिंक की मदद से आप पेमेंट लिस्ट का पीडीएफ रूप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Graduation Pass Scholarship Payment List 2023: Overview

राज्य का नामबिहार
योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान ( स्नातक ) योजना
आर्टिकल का नामGraduation Pass Scholarship Payment List 2023
आर्टिकल का प्रकारScholarship Payment List
कितने रुपयो की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी?₹ 50,000
APPLICATION BEGIN FOR Graduation Pass Scholarship 27 January 2023
Application Last Date30 April 2023
Application Finalize Date05 May 2023
Graduation Pass Scholarship Payment List 2023Released
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
Graduation Pass Scholarship Payment List 2023
Graduation Pass Scholarship Payment List 2023

Graduation Pass Scholarship Payment List 2023

Graduation Pass Scholarship Payment List 2023: बिहार सरकार द्वारा ₹100 के शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन पास कर चुकी लड़कियों के बैंक खाते में ₹50000 सर द्वारा जमा किया जाता है। यह राशि उन्हें ग्रेजुएशन के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य की अविवाहित इंटरमीडिएट व स्नातक पास लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं।

इंटरमीडिएट पास कब की छात्राओं को 25000 एवं ग्रेजुएशन पास कर चुके छात्राओं को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जैसे कि आपको पता है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से प्रारंभ हुई थी वह अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई थी। बिहार सरकार द्वारा सभी छात्राओं की लिस्ट तैयार कर ली गई है और स्कॉलरशिप भेजने की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। यहां बताएगी प्रक्रिया से आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक करें और जानें आपका नाम शामिल है या नहीं।

How to check graduation pass scholarship payment list

ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट 2023 में अपना नाम जांचने के लिए निम्नलिखित जाना का अनुसरण करें।

  • “Graduation pass scholarship Payment List 2023” में अपना नाम चेक करने के लिए, सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
  • अब आपको Home-Page पर आने के बाद Verify Your Bank A/C Details for Payment List का विकल्प मिलेगा उसपर Click करें।
  • Click करने के बाद सबसे पहले आपको अपने यूनिवर्सिटी का नाम शामिल करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना Registration Number दर्ज करके आप अपना पेमेंट List को चेक Download कर सकते हैं।

medhasoft bihar graduation scholarship 2023: Links

bihar graduation scholarship 2023 payment listClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Graduation Pass Scholarship Payment List 2023: FAQs,

स्नातक पास छात्राओं को स्कॉलरशिप के लिए कितने रुपए की राशि दी जाती हैं ?

स्नातक पास छात्राओं को स्कॉलरशिप के लिए ₹50,000 की राशि दी जाती हैं.

स्नातक पास स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

स्नातक पास स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 April 2023 है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!