India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023:Kab Aayega kaise download kare खुशखबरी, सिर्फ इतने अंकों वालों का है 2nd मेरिट लिस्ट में नाम @ indiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 : हेलो दोस्तों, आप सभी इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तो आपका मेरिट लिस्ट में होगा नाम जैसा कि आपको जानकारी होगी 6 सितंबर 2023 को 1st मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। यदि आपका सिलेक्शन फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नहीं हुआ है तो आप सेकंड मेरिट लिस्ट के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं की इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी और हम “India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 kaise download kare” या हम अपना नाम कैसे चेक कर पाएंगे आदि की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है अंत तक बने रहे।

इंडिया पोस्ट जीडीएस की भर्ती प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में जारी की जाती है। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट की 30041 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। वे सभी उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर फर्स्ट मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर अपना नाम चेक कर सकते हैं यदि फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है तो सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार करना चाहिए। मीडिया सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सेकंड मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर सितंबर माह के तीसरे सप्ताह तक जारी की जा सकती हैं।

टेलीग्राम से जुड़े

जैसा कि आप सभी उम्मीदवारों के यह जानकारी होगी कि इंडिया पोस्ट जीडीएस में भर्ती कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी की जाती है। ग्रामीण डाक सेवक विभाग अपने अधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग मेरिट लिस्ट कैटिगरी वाइज जारी करता है। उसके अनुसार कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर शार्ट लिस्ट दिए गए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

जैसा कि इस बार इंडिया पोस्ट जीडीएस द्वारा फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कीजिए जिसमें 90% से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया गया यदि आपका नंबर कम है। तो आपका नाम सेकंड मेरिट लिस्ट में जारी किया जाएगा इसी तरह इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर पांच मेरिट लिस्ट जारी की जाती है आपका नाम किसी ना किसी मेरिट लिस्ट में जरूर होगा। आगे आर्टिकल में जानकारी विस्तार से की गई है।

India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 kaise download kare:Overview

Article NameIndia Post GDS 2nd Merit List pdf 2023
Article Category GDS Result
Conducting Authority  India Post
Concerned MinistryMinistry of Communication, Govt. of India
Total Post30041
PostGramin Dak Sevak (GDS)
Basis for selectionMerit and Document Verification
India Post GDS Second Merit List 2023 Release Date3rd week of September 2023
India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 kaise download kareclick here
Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in
India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023

India Post GDS 2nd Merit List 2023

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती ग्रामीण भारत में हजारों उम्मीदवारों को प्रति वर्ष रोजगार का अवसर प्रदान करती है बल्कि उनके भविष्य का निर्माण भी करती है जिन उम्मीदवार उन्हें फर्स्ट मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सके उन्हें सेकंड मेरिट लिस्ट में मौका दिया जाएगा। सभी उम्मीदवार बड़ी उत्साह के साथ इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

इंडिया पोस्ट जीडीएस ग्रामीण डाक सेवक विभाग में भारी कमी होने के कारण जो छात्र फर्स्ट मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सके उन उम्मीदवारों को सेकंड में मेरिट लिस्ट में चयन किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को अपने समस्त दस्तावेजों को मूल कॉपी व फोटो कॉपी तैयार करके रखनी है ताकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय किसी भी दिक्कत का सामना न करना।

India Post GDS 2nd Merit List 2023 kab aayega

इंडिया पोस्ट जीडीएस की सेकंड मेरिट लिस्ट जारी किए जाने की निश्चित घोषणा नहीं की गई है अधिकारियों द्वारा फर्स्ट मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद खाली बची हुई सीटों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सेकंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी सभी उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें किसी भी समय सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है।

India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023
India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023

India Post GDS 2nd Cut Off 2023

इंडिया पोस्ट जीडीएस द्वारा 30041 पदों के लिए भर्ती जारी की गई थी। फर्स्ट मेरिट लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी। जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ हुए दूसरी मेरिट सूची के लिए कट ऑफ जानने का प्रयास कर रहे हैं जो आधिकारिक तौर पर इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर सितंबर माह के तीसरे सप्ताह तक जारी किए जाने यह जाने की उम्मीद है। भारती संबंधित राज्य के लिए मेरिट सूची डाउनलोड करके प्रत्येक श्रेणी के लिए कट ऑफ अंक की जांच कर सकेगी। नीचे तालिका में संभावित कट ऑफ की जानकारी दी गई है।

StateLanguage Cut Off 
Uttar PradeshHindi92 – 96
UttarakhandHindi93 – 95
BiharHindi92 – 95
ChhattisgarhHindi92 – 95
DelhiHindi91 – 98
RajasthanHindi90 – 94
HaryanaHindi94 – 96
Himachal PradeshHindi92 – 95
Jammu / KashmirHindi / Urdu96 – 98
JharkhandHindi92 – 98
Madhya PradeshHindi91 – 95
KeralaMalayalam92 – 96
PunjabPunjabi91– 97
MaharashtraKonkani/Marathi92 – 95
North EasternBengali / Hindi / English / Manipuri / English  / Mizo91– 95
OdishaOriya94 – 96
KarnatakaKannada91 – 94
Tamil NaiduTamil91 – 93
TelanganaTelugu94 – 97
AssamAssamese / Assamese / Bengali / Bangla  / Bodo / Hindi / English90– 95
GujaratGujarati91 – 94
West BengalBengali / Hindi / English / Nepali /95 – 97
Andhra PradeshTelugu93 – 96
India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023

India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 kaise download kare?

इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है जिससे आप आसानी से समझ कर India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम सेकंड मेरिट लिस्ट में चेक कर सकेंगे।

  • अपने संबंधित पोस्ट सर्कल के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइटhttps://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाए।
  • होम पेज पर मेरिट सूची के टाइप पर क्लिक करें।
  • अब आप India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने संबंधित राज्य डाक सर्कल चुने।
  • अब आप इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट पीडीएफ 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आप पीडीएफ डाउनलोड पर मेरी सूची खोलकर देख सकते हैं देख सकते हैं कि आपका नाम है कि नहीं।

India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023 kaise download kare:Important Link

India Post GDS Second Merit List 2023click here
Official Websiteclick here
India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023

India Post GDS 2nd Merit List pdf 2023:FAQs,

इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी?

इंडिया पोस्ट जीडीएस एंड मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर सितंबर माह के तीसरे सप्ताह तक जारी की जा सकती है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरीट लिस्ट पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट पीडीएफ अधिकारिक वेबसाइट या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।


error: Content is protected !!