Jawan Box Office Collection Today: जवान मूवी की पहले दिन की कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश कहेंगे अरे बाप रे जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Jawan Box Office Collection Today,Jawan film ne kitne paise kamaye: Jawan film ne kitne paise kamate hain, Jawan film ne kitne rupaye kamae, Jawan फिल्म ने कितने पैसे कमाए, Jawan फिल्म ने कितने करोड़ रुपए कमाए, Jawan movie ne kitne paise kamaye ab tak, Jawan movie ne kitne collection kiya,

Jawan Box Office Collection Today: सबके दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को देश की लगभग 5000 से अधिक सिनेमाघर में तहलका मचाने के लिए आ रही है जिसका सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । जिस तरह से जवान फिल्म ने धमाकेदार और रोमांस भरे एक्शन के साथ ट्रेलर दिखाया है।

टेलीग्राम से जुड़े

फिल्म देखने के लिए लोगों के मन में काफी उत्साह है और रिलीज होने से 5 दिन पहले से टिकटों की धुआंधार बिक्री चालू है ऐसे में सभी दर्शकों मन में यह सवाल है कि Jawan Box Office Collection Today या “जवान फिल्म ने कितने पैसे कमाए” जवान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है।

जैसा कि आप सभी को जानकारी होना चाहिए अभी हाल फिलहाल में चर्चित फिल्म ग़दर 2 ने भारत में तहलका मचा दिया था। ग़दर 2 के शानदार प्रदर्शन के कारण लोगों में काफी उत्साह था और यह फिल्म 500 करोड़ से अधिक की ज्यादा कमाई कर चुकी है। लेकिन जवान फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के मन में उत्साह के साथ देखने की इतनी इच्छा बढ़ गई है कि रिलीज होने से पहले ही 5 लाख से अधिक टिकटो की बिक्रि हो चुकी है.

बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करने वाली जवान फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है इसीलिए जवान फिल्म की कमाई पहले दिन ₹75 करोड़ जबकि जवान फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ₹75 करोड़ कमाए थे जबकि 4th दिन कमाई इसकी सबसे ज्यादा देखने को मिली जो कि ₹81 करोड़ कमाए क्योंकि उस दिन रविवार का दिन था.

पांचवें दिन इसकी कमाई ₹30 करोड़ कमाए हैं

Jawan Box Office Collection Today: Overview

Artical NameJawan Box Office Collection
निर्देशकएटली
निर्मातागौरी खान
गौरव वर्मा
लेखकएटली कुमार
पटकथाएटली
एस. रामनागिरीवासन
अभिनेताशाहरुख खान
विजय सेतुपति
नयनतारा
संगीतकारअनिरुद्ध रविचंदर
संपादकरूबेन
प्रदर्शन तिथि7 सितम्बर 2023
समय सीमा169 मिनट
देशभारत
भाषाहिंदी
Jawan film ne kitne paise kamaye?316 करोड़
लागतअनुमानित ₹300 करोड़
Jawan Box Office Collection Today

Jawan Box Office Collection

जवान फिल्म का इंतजार दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो 7 सितंबर 2023 को देश के 5000 से अधिक सिनेमाघर में दिखाया जाएगा। जैसा कि आपको शाहरुख खान के फैंस दुनिया भर में हैं इन्हे दुबई में ब्रांड एंबेसडर भी है इसलिए जवान मूवी का ट्रेलर बुर्ज खलीफा में चलाया जा चुका है जिससे दुनिया भर के लोगों में जवान मूवी देखने की दिलचस्पी बनी हुई है। इसलिए शाहरुख खान की जितनी भी फिल्म आती हैं आधुनिक तकनीकी से लैस और बेहतरीन डायलॉग के साथ रोमांस भी अच्छा होता है जो लोगों को काफी आकर्षित करता है।

Jawan Box Office Collection Today
Jawan Box Office Collection Today

जवान मूवी रिलीज होने से पहले शाहरुख खान की पठान मूवी हिट गई थी जिसे काफी कम समय में अच्छा कलेक्शन कर लिया था। या फिल्म 2023 में ऐतिहासिक होने वाली है क्योंकि अभी तक जितनी सारी फिल्में रिलीज हुई हैं एक दिन इतनी ज्यादा टिकट नहीं बिकी हैं जवान फिल्म की टिकट में आग लगी हुई है। देश के ज्यादातर सिनेमाघर हाउसफुल हो चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है

कि इस बार जवान मूवी का आंकड़ा लगभग 75 करोड रुपए के आसपास होगा क्योंकि यह फिल्में हिंदी तमिल तेलुगू भाषाओं में है इस फिल्म में साउथ का लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा भी अतिथि भूमिका में है जिससे साउथ इंडिया में भी काफी तेजी के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

जवान फिल्म 7 सितंबर 2023 को धमाकेदार एक्शन के साथ देश के सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विशेषज्ञों को इस बात का संदेह था की जी-20 इवेंट का आसर जवान मूवी पर देखने को पड़ेगा लेकिन जिस तरह से बंपर कमाई के साथ जवान मूवी की टिकट की सेलिंग हो रही है उसको देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि जी-20 इवेंट का असर जवान मूवी पर पड़ेगा।

Jawan Box Office Collection Hindi, Tamil & Telugu

आज शाहरुख खान और नयनतारा की धमाकेदार रोमांस भरे अंदाज में जवान मूवी रिलीज होगी जिसकी एक सप्ताह पहले ही लोगों ने एडवांस बुकिंग प्रारंभ कर दी थी। या फिल्म एटली द्वारा निर्देशित की गई। शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए जवान मूवी की दीवानगी लोगों पर अच्छा प्रदर्शन करने का संकेत कर 75 करोड रुपए से अधिक कमाई करने का अनुमान है।

How To Sold Jawan Tickets 2023

मीडिया रिपोर्ट वह ट्विटर हैंडल पर मिली जानकारी के अनुसार जवान मूवी ने रिलीज होने से पहले ही 50 करोड रुपए से अधिक के टिकटों की बिक्री कर चुका है या फिल्म भारत के 5000 से अधिक सिनेमाघर में रिलीज होगी हिंदी फिल्मों के लिए अक्सर कॉलिक रिकॉर्ड स्थापित करेगी लेकिन जिस तरह रिलीज होने से पहले ही इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है यह आश्चर्यजनक है कि आज इसका आंकड़ा 70 करोड़ के पार कर जाएगा। क्योंकि पठान मूवी ने भी पहले दिन 57 करोड रुपए की कमाई की थी।

Jawan Movie Box Office Collection Today

NameJawan Movie Box Office Collections todayworldwide collection
Day 1₹ 75 Cr करोड़
Day 2₹ 50 Cr करोड़
Day 3₹ 77 Cr करोड़
Day 4₹ 81 Cr करोड़540 Cr करोड़
Day 5₹ 30 Cr करोड़update soon
Day 6update soon
Days 7update soon
Jawan Box Office Collection Today
error: Content is protected !!