KVS Exam Date 2023: हेलो दोस्तों, जैसा कि आप सब ने केवीएस एग्जाम 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है ऐसे में आप यह इंतजार कर रहे होंगे कि “KVS Exam Date 2023”कब जारी होगी या केवीएस एग्जाम कब होगा आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम सब विस्तार से जानेंगे इसमें सारी जानकारी दी गई है इस से अंत तक पढ़े हैं।
KVS Exam Date 2023 In in Hindi
केंद्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से देशभर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग व नान टीचिंग पद के लिए 13404 पदों के लिए आवेदन किया गया था ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2023 थी काफी समय बाद केवीएस के लिए पोर्टल खोला गया था जिसमें 13 लाख से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और वह परीक्षा तिथि का बड़ा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

KVS Exam Date 2023: Overview
Post Name | KVS Exam Date 2023 |
Post Type | Exam Date |
Vacancy Post Name | Teaching and Non-Teaching Posts |
Total Post | 13404 |
Last Date | 02/01/2023 |
Apply Mode | Online![]() |
Exam Date | 15/02/2023 (संभावित)![]() ![]() ![]() ![]() |
Official website | https://kvsangathan.nic.in/![]() ![]() ![]() ![]() |
KVS Recruitment 2023 Exam Date
जिन छात्रों ने केवीएस एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उनके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से नोटिस जारी की गई है कि यदि वे अपने फार्म में किसी भी प्रकार की गलतियां की हो तो वे 8 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे उसके बाद किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं होगा अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े हैं।
KVS Exam Date (जाने कब होगी परीक्षा)
केंद्रीय विद्यालय में पीआरटी टीजीटी पीजीटी और गैर शिक्षण रिक्तियों को जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं और यह इंतजार कर रहे हैं कि एग्जाम कब होगा तो ऐसे में आपको जानकारी देना चाहते हैं कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने निकल कर आई है।
कि केवीएस की परीक्षा फरवरी 2023 और मार्च 2023 के मध्य में जारी की जाएगी जिसका एडमिट कार्ड 8 से 10 दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा हालांकि अभी आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है जैसे अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी होती है आपके हमारे द्वारा आपके पास नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे हैं।


KVS Exam Date 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
जैसा कि आपने केवीएस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया है तो ऐसे में आपको यह जानकारी होना चाहिए कि केवीएस का एडमिट कार्ड कब आएगा और हम उसे कैसे डाउनलोड कर पाएंगे इसके बारे में हम आपको डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि अभी केवीएस एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है यह 15 फरवरी तक जारी किया जा सकता है ऐसा के केवीएस का मानना है।
KVS Exam Syllabus 2023
केवीएस में अभी हाल ही में 13404 पदों के लिए जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है उनके लिए एग्जाम सिलेबस के बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है इसलिए हम आपके लिए KVS Exam Syllabus 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे जिससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में ज्यादा मदद मिल सकेगी और आप परीक्षा क्वालीफाई कर सकेंगे आइए इसके बारे में विस्तार से देखते हैं।
सामान्य हिंदी: हिंदी भाषा से संबंधित सभी यह सर्वनाम, विशेषण, क्रिया भेद, वचन, लिंग, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्य निर्माण, पर्यायवाची, समानार्थी, विराम चिन्ह, मुहावरे, लोकोक्तियां, अलंकार, तत्सम, तद्भव आदि की जानकारी होनी चाहिए।
General English : Synonyms, Unseen Passages, Tenses and their forms, Vocabulary, Subject-Verb Agreement, Idioms & Phrases, Fill in the blanks, Adverb, Error Correction,Articles, Pronoun, Adverb, Adjective, Verb, Preposition, Tenses, Punctuation, Voice, Vocabulary, Idioms & phrases, Antonym & etc.
सामान्य ज्ञान / करेंट अफेयर्स : पुरस्कार, किताबें और उनके लेखक,जनसंख्या जनगणना, भारतीय कला और संस्कृति, संगीत, पंचवर्षीय योजनाएं, अविष्कार, वैज्ञानिक घटनाएं, खेल, इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स, राजनीति, सम्मान, आदि।
रीजनिंग : Mirror Image,Alpha Numeric Symbol Series, Logical Reasoning, Directions, Puzzles and Seating Arrangement, Syllogism, Coding-decoding, Blood Relation, Order and Ranking, Data Sufficiency.
कम्प्यूटर साक्षरता : Basic Computer Knowledge & Shortcuts,Storage Devices, Software & Hardware, History, Evaluation, Generations and Types, Operating Systems, Web Technology, Database Management Systems, Internet, Social Networking, Browsers and Search Engines, etc.
शिक्षाशास्त्र : शिक्षाशास्त्र के तहत परीक्षार्थियों से पेडागोजी से संबंधित सभी टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
KVS Exam Date 2023:FAQs,
केवीएस एग्जाम 2023 कब होगा?
केवीएस एग्जाम 15 फरवरी तक होगा अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।
क्या केवीएस एग्जाम में नकारात्मक अंग के प्रावधान हैं?
केवीएस एग्जाम में नकारात्मक अंक के कोई प्रावधान नहीं है एक सही प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा।