KVS Exam Update 2023: केवीएस एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट, जाने क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न व कब होगी परीक्षा (May 2023)

KVS Exam Update 2023: हेलो दोस्तों, जैसा कि आपने केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग पद प्राप्त करने के लिए में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग में 13404 पदों के लिए आवेदन किया गया था जिसके लिए परीक्षा तिथि का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा.

इस भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं और सभी परीक्षा तिथि का बड़ा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं परीक्षा की तिथि जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा और साथ ही साथ एडमिट कार्ड की तिथि भी जारी कर दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े इसमें सारी जानकारी दी गई है।

टेलीग्राम से जुड़े

KVS Exam Update 2023: Overview

परीक्षा संचालन निकायकेन्द्रीय विद्यालय संगठन
पदPRT, TGT, PGT and Non-teaching
Article TypeKVS Exam Update 2023
Exam Year2023
KVS Exam Date 202315 February-15 March 2023
Exam ModeOnline
Official websitewww.kvsangathan.nic.in
KVS Exam Update 2023
KVS Exam Update 2023
KVS Exam Update 2023

KVS Exam Date 2023 latest update

KVS Exam Date 2023 latest update: इस बार केवीएस एग्जाम का नया अपडेट सामने निकल कर आया है जिसमें केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों उप प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य की भर्ती के लिए इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को मॉडल पेपर के माध्यम से राह आसान करने के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कर दी है।

KVS Exam Date 2023

KVS Exam Date 2023: केवीएस एग्जाम में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि केवीएस एग्जाम डेट कब घोषित होगी इसकी परीक्षा कब की जाएगी केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केवीएस एग्जाम का आयोजन होता है जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केवीएस एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दी जाएगी संभवत या 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच करा लिया जाएगा।

KVS Exam Date 2023 latest update

इस वर्ष केवीएस एग्जाम की बात करूं तो आपको यह देखने को मिलेगा कि टीजीटी पीजीटी दोनों को एक ही प्रारूप रेखा के अंदर रखा गया है जिसमें समान प्रश्न होंगे आपको इसमें जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स के 10 प्रश्न रिजनिंग के 5 प्रश्न कंप्यूटर लिटरेसी के 5 प्रश्न और सामान हिंदी के 10 प्रश्न इस बार पेडागोजी का विस्तार के साथ प्रति पर्सपेक्टिव आन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल कर लिया गया है जिस पर 40 प्रश्न पूछे जाएंगे साथ ही आप के विषय को महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे 60 नंबर के साक्षात्कार में 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन और 30 नंबर का साक्षात्कार होगा।

KVS Exam Date 2023 latest Exam Pattern

KVS Exam Date 2023 latest Exam Pattern: केवीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को यह जानकारी होना चाहिए कि इस वर्ष एग्जाम सिलेबस और पैटर्न भी बदल दिया गया है इस बार टीजीटी पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबरों का प्रश्नपत्र आएगा.

जैसा कि आपको पता होना चाहिए कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर शिक्षक भर्ती की पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे पिछले वर्ष का मॉडल पेपर एग्जाम पैटर्न देखा जाए तो उसमें सिर्फ 150 प्रश्न आते थे और डेढ़ सौ नंबर के होते थे लेकिन इस बार कुछ अलग ही है और नीचे सारणी के माध्यम से 2023 का एग्जाम पैटर्न में सिलेबस देखते हैं.

केवीएस एग्जाम में पहले प्राचार्य और उप प्राचार्य भर्ती के लिए सिर्फ एक पेपर 150 नंबर का होता था लेकिन इस बार 180-180 अंकों के दो प्रश्न पत्र होगा।

प्रथम प्रश्न पत्र:-

PartSubjectsTotal QuestionsTotal Marks
1.General English1515
General Hindi1515
2.Current Affairs & General knowledge2020
Reasoning Ability2020
Computer Literacy1010
3.Concerned Subject100100
Total180180
KVS Exam Update 2023

द्वितीय प्रश्न पत्र:-

PartSubjectsTotal QuestionsTotal Marks
1.General English1010
General Hindi1010
2.Current Affairs & General Knowledge1010
Reasoning Ability55
Computer Literacy55
3.Perspectives on Education & Leadership4040
4.Concerned Subject100100
Total180180
KVS Exam Update 2023

KVS Admit Card 2023

केवीएस एग्जाम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जल्द ही घोषित कर दी जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 से 12 दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

KVS Exam Update 2023: FAQs,

केवीएस परीक्षा में कितने अंक होते हैं?

केवीएस परीक्षा में TGT व PGT परीक्षा में 180 तथा PRT में 150 अंक होते हैं.

केवीएस टीचर की सैलरी कितनी होती है?

KVS Teacher Salary 2023: केवीएस टीचर का वेतन Level-8 के तहत 52000/- रुपये दी जाती है।साथ ही केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता, घर का किराया भत्ता, राष्ट्रीय पेंसन योजना, परिवहन भत्ता, परिवहन भत्ता पर DA के लिए कुछ वतन अलग से दिए जाते हैं।

error: Content is protected !!