KVS Online Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए यहां से ऑनलाइन आवेदन, सिर्फ़ इन्हे मिलेगा सीधे दाखिला @kvsangathan.nic.in

KVS Online Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से प्रत्येक वर्ष कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन होता है इसमें प्रत्येक अभिभावक यह चाहता है कि उनका बच्चा केंद्रीय विद्यालय संगठन में अध्ययन करें क्योंकि यह शिक्षा का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है ऐसे में सभी अभिभावकों को यह जानकारी होना चाहिए कि “KVS Online Admission 2023-24” या “केवीएस ऑनलाइन एडमिशन 2320 कब होगा” क्या पात्रता एवं आयु सीमा क्या होगी इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी गई है इसे अंत तक पढ़ें।

टेलीग्राम से जुड़े

KVS Admission Registration 2023-24:

हम आपको इस आर्टिकल की मदद से या सूचित करना चाहते हैं कि केवीएस शिक्षा का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है ऐसे में सभी अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यही चाहते हैं कि उनका बच्चा नजदीकी केवीएस में शिक्षा प्राप्त करें। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 2023- 24 का एडमिशन जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म उपलब्ध कर दिया जाएगा.

ऐसे में सभी अभिभावक जो अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए केवीएस में एडमिशन कराना चाहते हैं वह केंद्रीय विद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट Kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर वहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

KVS Online Admission 2023-24
KVS Online Admission 2023-24

KVS Online Admission 2023-24: Overview

Article NameKVS Online Admission 2023-24
अकादमिक वर्ष2023-2024
उद्देश्यदेश के मेधावी छात्रों को कम फीस में अच्छी शिक्षा प्रदान करना
KVS Application ProcessOnline/Offline Mode
संबंधित विभाग शिक्षा मंत्रालय, भारत
केंद्रीय विद्यालय हेल्पलाइन नंबर‌0112-6858570
Kendriya Vidyalaya Admission Form 2023-24Download Here
KVS Official Websitehttps://kvsangathan.nic.in/
KVS Online Admission 2023-24

KVS Online Admission 2023-24

KVS Online Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रत्येक वार्षिक केवीएस प्रवेश परीक्षा 2023-24 मार्च माह में आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. ऐसे में आपको सभी दस्तावेजों को एकत्रित करके रख लेना हो कहीं ऐसा ना हो कि ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो जाए और आपके पास दस्तावेज ना हो ऐसे मैं आपको इस वर्ष एडमिशन ना मिल पाए।

केवीएस का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको समस्त विवरण को अच्छे से पढ़ कर सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरना है जिसमें आयु सीमा आदि के बारे में जानकारी दी गई है कि कौन सी कक्षा के लिए कितनी आयु होना अनिवार्य है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी यह जान सकते हैं कि कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी छात्रों के एडमिशन के लिए क्या-क्या योग्यता, पात्रता और फीस की जानकारी आपको पहले से होनी ताकि आपको एडमिशन के समय किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इस आर्टिकल की सहायता से आपको से kvs Admission 2023 को समझने में काफ़ी आसानी होगी.

KVS Online Admission 2023-24: important documents

केवीएस ऐडमिशन 2023 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो नीचे सूची में दिया गया है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • प्रवासन प्रमाणपत्र (यदि बोर्ड बदल रहा है)
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

KVS Online Admission 2023-24: Age Limit

यदि आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं किस कक्षा में पढ़ने के लिए विद्यार्थी की उम्र कितनी होनी चाहिए। इसकी विस्तृत एवं संपूर्ण जानकारी आपको नीचे तालिका के माध्यम से प्रदान की गई है।

Name of ClassKVS Admission 2023-24 Age Limit
Class 1st5-7 Years
Class 2nd6-8 Years
Class 3rd7-9 Years
Class 4th8-10 Years
Class 5th9-11 Years
Class 6th10-12 Years
Class 7th11-13 Years
Class 8th12-14 Years
Class 9th13-15 Years
Class 10th14-16 Years
Class 11th15-17 Years
Class 12th16-18 Years
KVS Online Admission 2023-24

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2023 आरक्षण मानदंड

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अलग-अलग वर्ग के बच्चों को अलग-अलग आरक्षण दिए जाते हैं. सभी वर्गों के आरक्षण को कितना आरक्षण दिया जाता है आप नीचे तालिका के माध्यम से देख सकते हैं.

श्रेणीआरक्षण
SC15%
ST7.50%
विकलांग उम्मीदवार3%
OBC-NCL27%
EWS25%
KVS Online Admission 2023-24

KVS Admission Fee 2023-24:

Fee StructureAmount
केवीएस एडमिशन शुल्क25/- रुपये
पुनः एडमिशन शुल्क100/- रुपये
माध्यमिक छात्रों हेतु शिक्षण शुल्क200/- रुपये
वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों हेतु शिक्षण शुल्क400/- रुपये
प्राथमिक छात्रों हेतु वार्षिक विकास शुल्क500/- रुपये
मध्य छात्रों हेतु वार्षिक विकास शुल्क600/- रुपये
माध्यमिक छात्रों हेतु वार्षिक विकास शुल्क600/- रुपये
KVS Online Admission 2023-24

KVS Admission Registration 2023-24 important dates

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने कि तिथिमार्च 2023
कक्षा -1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरणमार्च 2023
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथिमार्च 2023
कक्षा -1 के लिए प्रवेश सूचीमार्च 2023
कक्षा- 2 तथा अन्य कक्षा हेतु पंजीकरण (कक्षा- XI को छोड़कर)संभावित अप्रैल 2023
कक्षा- 2 व अन्य कक्षा हेतु सूची का प्रदर्शनअप्रैल 2023
कक्षा-2 व अन्य कक्षा में प्रवेशसंभावित अप्रैल 2023
प्रवेश की अंतिम तिथि (11वीं को छोड़कर)जून 2023
केवल KVS छात्र हेतु: कक्षा- 11 के लिए पंजीकरणकक्षा 10 बोर्ड परिणाम घोषित होने के 1 सप्ताह बाद
केवल KVS छात्र हेतु: चयन सूची की घोषणा और कक्षा- 11 के लिए प्रवेश10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित होने के 2 सप्ताह के अंदर
गैर केवी छात्रों हेतु: पंजीकरण, कक्षा 11 में प्रवेशअगर कक्षा 11 में KVS के छात्रों के प्रवेश के बाद सीट खाली रहती है
कक्षा- XI में प्रवेश हेतु अंतिम तिथिCBSE 10वीं रिजल्ट जारी होने के 30 दिन बाद
KVS Online Admission 2023-24

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • केवीएस में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ जाएं।
  • अब हम पर जो पल होगा जिसमें आपको KVS Online Admission 2023-24 लिंक देखेगा उस पर क्लिक करें।
  • केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2023 ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करें और लॉगिन करें।
  • अब लॉगइन पेज ओपन होगा जिसमें आपसे पूछे गए विवरण दर्ज करें व समस्त डॉक्यूमेंट अपलोड कर स्कैन करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन विधि के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर आगे बढ़े।
  • इस तरह आपका KVS Online Admission 2023-24 हो चुका है।आप रसीद प्राप्त कर ले।

KVS Online Admission 2023-24: Important Link

KVS Admission 2023-24 RegistrationCheck Now
Kendriya Vidyalaya Admission Form 2023-24Check Now
Official WebsiteCheck Now
KVS Admission 2023-24

KVS Online Admission 2023-24: FAQs,

2023 में केंद्रीय विद्यालय के फॉर्म कब निकलेंगे?

2023 में केंद्रीय विद्यालय के फॉर्म मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह में निकलेंगे.

केंद्रीय विद्यालय में क्या-क्या सुविधा है?

केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थयों को सभी प्रकार की सुविधाएँ बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है,साथ ही कम फीस में अच्छी प्राथमिक शिक्षा भी दी जाती है।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के नियम 2023?

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के नियम का सम्पूर्ण विवरण इस लेख में दिया गया है.

error: Content is protected !!