PFMS Up Scholarship Status 2023 Check Kaise Kare: अगर आपने भी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश में आवेदन किया है सर्च कर रहे हैं पी एफ एम एस यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें या यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें तो आपको डायरेक्ट लिंक की मदद लेनी ही पड़ेगी।
तभी आप पीएफएमएस यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस की जांच कर सकेंगे ज्यादातर जो अभ्यार्थी इंतजार में बैठे थे उनका यूपी स्कॉलरशिप का पैसा किन-किन माध्यमों से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगा उनको पता नहीं होता है तो ऐसे में सबसे जरूरी है जो हम लिंक आपको प्रदान करने चल रहे हैं इससे का प्रयोग करके पी एफ एम एस जो पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसा भेजा जाता है।
डायरेक्ट वहां पर अपना यूपी स्कॉलरशिप के पैसे की जांच बिना किसी रूकावट और समस्या कि आप कर सकेंगे हम आपकी मदद करने वाले हैं क्योंकि हमें भी आपकी चिंता है कि आपका यूपी स्कॉलरशिप का पैसा कहां पर रुका है कहां पर पहुंचा है कितने दिन में आपके बैंक खाते में हस्तांतरित होगा।

इसकी समस्त जानकारी आपको समय से पहले हो जानी चाहिए क्योंकि जानकारी के अभाव में बहुत से ऐसे यूपी स्कॉलरशिप के हाईस्कूल इंटरमीडिएट स्नातक जैसे बी ए, एम ए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम, डिप्लोमा, आईटीआई, b.Ed, समेत अन्य कोर्स करने वाले यूपी के सभी योग्य उम्मीदवार जिन्होंने यूपी स्कॉलरशिप का पंजीकरण कराया है और कॉलेज में आवेदन फार्म जमा किया है।

PFMS Up Scholarship Status 2023 Check Kaise Kare: Overview
योजना | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना | स्कॉलरशिप योजना 2022-23 |
PFMS Up scholarship status 2022-23 | Click Here |
PFMS Up Scholarship Status 2023 Check Kaise Kare? | Click Here |
वर्ष | 2022-23 |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
और उनका यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस वेरीफाई उनके समाज कल्याण विभाग के द्वारा कर दिया गया था और उनको पैसे चेक करने में समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको ज्ञात होना अनिवार्य है कि यूपी स्कॉलरशिप जनवरी के महीने से ही लगातार बैंक खाते में भेजी जा रही है अब पैसे नहीं चेक कर पा रहे हैं।

तो निश्चिंत रहें हम आपको डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं इसका प्रयोग करके आप स्टेप बाय स्टेप तरीके से पीएफएमएस जहां से पैसा भेजा जाता है डायरेक्ट वहां पर अपने बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर के प्रयोग से कैसे आप जांच करेंगे यह जानते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ना इसलिए ज्यादा जरूरी है कि आधा अधूरा ज्ञान अक्सर नुकसान दे जाता है।

PFMS Up Scholarship Status 2023 Check Kaise Kare: Step by step
- स्टेप 1: सबसे पहले “pfms यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 चेक” करने के लिए pfms.nic.in पर पहुंचे।
- स्टेप 2: अब यहां पर यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने का विकल्प आएगा।
- स्टेप 3: PFMS Know Your Payment विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: यहां पर आपको बैंक खाता संख्या डूबा दर्ज करना होगा।
- स्टेप 5: अब आपको बैंक नाम चुनना पड़ेगा।
- स्टेप 6: captha code दर्ज करके वेरीफाई करें।
- स्टेप 7: अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी से वेरीफाई करें।
- स्टेप 8: अब आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप पीएफएमएस स्टेटस खुलकर आएगा।
- स्टेप 9: इस आसान तरीके से pfms यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें।
PFMS Up Scholarship Status 2023: Link
Pre Matric (9th,10th) Scholarship Status 2022-23 | Fresh | Renewal ![]() |
Post Matric (11th, 12th) Scholarship Status 2022-23 | Fresh | Renewal ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status | Fresh | Renewal ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
UP Scholarship Status on PFMS | Click Here ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
Join Telegram | Click here ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
Check Status on UMANG App PFMS | Click Here ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
PFMS Up Scholarship Status 2023: FAQs,
PFMS यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?
पी एफ एम एस यू पी स्कॉलरशिप चेक करने के लिए pfms.nic.in पर जाएं अपना बैंक खाता संख्या दर्ज करें मोबाइल नंबर ओटीपी वेरीफाई करके स्टेटस की जांच करें।