SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023: Post wise cutoff, Merit List Out,जानें कितना जायेगा एसएससी सीजीएल टियर 2 का कटऑफ व कब आएगा रिजल्ट? @ssc.nic.in

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने एसएससी सीजीएल टियर 2 कट ऑफ वह मेरिट लिस्ट किया जारी। यदि आप जानना चाहते हैं जानना चाहते हैं, “SSC CGL Tier 2 Cutoff kitna jayega 2023” या “SSC CGL Tier 2 Post Wise Cutoff 2023”। तो आज हम इस लेख के माध्यम से एसएससी सीजीएल टियर 2 की संभावित कटऑफ तथा सीजीएल प्रीवियस ईयर कट ऑफ के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

जिससे अभ्यार्थियों को एसएससी सीजीएल टियर 2 कटऑफ 2023 का अनुमान लगा सके और अपनी सफलता सुनिश्चित करें। इस लेख को अंत तक पढ़े और जाने कितनी जाएगी एसएससी सीजीएल टियर 2 की कट ऑफ व एसएससी सीजीएल टियर 2 रिजल्ट व मेरिट लिस्ट कब आएगी?

टेलीग्राम से जुड़े

कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल के तहत 20,000 पदों का भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में अधिसूचना जारी की थी। एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए Tier-1,Tier-2,Tier-3 और स्किल टेस्ट परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। तथा सभी परीक्षाओं को अलग-अलग cutoff & merit list जारी किए जाता है। जो उम्मीदवार tier1 परीक्षा में कौन होते हैं उन्हें tier-2 परीक्षा के लिए योग्य माना जाता है।

ऐसे में यदि आप Tier-1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और टियर 2 परीक्षा भी दे चुके हैं और कटऑफ व मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। तो इस लेख में टियर वन टियर 2 टियर 3 कटऑफ के साथ-साथ प्रीवियस ईयर के कटऑफ भी दिए गए हैं।

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023: Overview

भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
लेख का नामएसएससी सीजीएल कटऑफ 2023
भर्ती का नामएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती
पद का नामकंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के तहत विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाOnline
पदों की संख्या20,000
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट
SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023Update Soon
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023
SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023 in hindi

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023 in hindi: जैसा कि आपको पता है एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2 मार्च 2023 से 7 मार्च 2023 तक किया गया था। यदि आप इस परीक्षा में शामिल हुए हैं और टियर 2 रिजल्ट कट ऑफ होने का इंतजार कर रहे हैं। तो यहां दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें जिससे आपको पता चलेगा कि इस बार कट ऑफ कितनी जाएगी और कब आएगा इसका रिजल्ट।

कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर 2 कट ऑफ, मेरिट लिस्ट व रिजल्ट जारी करने की अभी कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है। यहां आपको यहां आपको एसएससी सीजीएल टियर 2 एक्सपेक्टेड कट ऑफ 2023 दिया गया है। अधिकारी कटऑफ जारी होते हैं यहां अपडेट कर दिया जाएगा। एसएससी सीजीएल की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।

SSC CGL Tier 2 Expected Cutoff 2023

एसएससी सीजीएल टियर 2 का आने वाला कट ऑफ पदों की संख्या और प्रश्न पत्र पर निर्भर करेगा। लेकिन लेकिन यहां देंगे संभावित कटऑफ से आप यहां अनुमान लगा सकते हैं कि इस वर्ष कट ऑफ कितनी जाएगी? एसएससी सीजीएल टियर 2 संभावित कट ऑफ 2023 निम्नलिखित:-

CategorySSC CGL Expected Cut-off Marks (Tier-II)
SC478 – 487
ST470- 479
OBC530 – 538
EWS520 – 528
UR578 – 586
OH448 – 458
HH378 – 384
Others PWD225 – 235

SSC CGL Tier 2 Previous Year Cutoff

वर्ग का नाम(AAO)(JSO, ग्रेड II)(Statistical Investigator) ग्रेड- IIअन्य पद
General589.317546.643416.837478.55241
OBC542.101546.643271.216440.22205
SC500.975486.494218.171384.72348
ST491.588477.400203.517345.12440
EWS532.796364.499351.993423.11311

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023: Important Links

SSC CGL Tier 2 Answer key 2023click here
Official Websiteclick here
Join Telegram Group click here

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2023: FAQs,

एसएससी सीजीएल टियर 2 कटऑफ 2023 कितना जायेगा ?

एसएससी सीजीएल टियर 2 कटऑफ 2023 ,225 से 586 तक जाएगा जायेगा.

एसएससी सीजीएल टियर 2 कटऑफ 2023 कब आएगा ?

एसएससी सीजीएल टियर 2 कटऑफ मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह में आएगा।

error: Content is protected !!