UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24: खुशखबरी बैंक खाते में आने लगी यूपी स्कॉलरशिप, ऐसे स्टेटस वालों को नहीं मिलेगा स्कॉलरशिप

UP Scholarship kab aayegi 2023-24: ऐसे में इस समय ज्यादातर विद्यार्थियों सर्च कर रहे हैं कि “UP Scholarship kab aayegi 2023-24” या “यूपी स्कॉलरशिप कब तक आएगी?” जैसा कि आप जानते हैं छात्रवृत्ति छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है ज्यादातर छात्र फीस अपनी छात्रवृत्ति से ही भरते हैं यदि ऐसे में छात्रवृत्ति नहीं आती है तुम उनके लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती हैं.|

UP Scholarship kab aayegi 2023-24: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन प्रतिपूर्ति प्रणाली योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कॉलरशिप आवेदन करने वाले छात्रों की खाते में (February 2023) को स्कॉलरशिप आएगी.”

https://scholarship.up.gov.in/

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
टेलीग्राम से जुड़े

जैसा कि आप जानते हैं एडमिशन के तुरंत बाद हैं यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन की डेट आ जाती है इस बार आवेदन 8 जुलाई को शुरू हुआ और 20 दिसंबर को समाप्त हुआ था .

दोस्तों मैं यह बताना चाहता हूं कि यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म का आवेदन बहुत से अभ्यार्थी अभी नहीं कर पाए हैं क्योंकि सरवर प्रॉब्लम और रिजल्ट ना आप आने के कारण उनका आवेदन अभी नहीं हो पाया है  इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने छात्रों के भविष्य के लिए निर्देश जारी किया है कि इसका यूपी स्कॉलरशिप की डेट बढ़ा दिया जाए.

जैसा कि अभी ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट नहीं हुआ है और वह बहुत जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जिससे आप अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं और अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं इस पोस्ट के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूपी स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी देंगे आपसे ध्यान पूर्वक कंप्लीट पढ़ें।

UP Scholarship kab aayegi 2023-24: Overview

विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग, यूपी सरकार
ऑनलाइन सिस्टमछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश
छात्रवृत्ति वर्ष2023-24
UP Scholarship Release(March 2023)
UP Scholarship kab aayegi 2023?(March 2023)
Official websiteScholarship.up.gov.in 
UP Scholarship kab aayegi 2023

UP Scholarship kab aayegi 2023-24

UP Scholarship kab aayegi 2023: दोस्तों यदि आप स्कॉलरशिप का सफलतापूर्वक आवेदन कर दिए थे और आप सर्च कर रहे हैं कि यूपी स्कॉलरशिप कब आयेगी 2023 तो आपका इंतजार खत्म हुआ। यूपी स्कॉलरशिप की धनराशि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए दिया जाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नए वर्ष के अवसर पर विद्यार्थियों को स्कालरशिप का तोहफा देना चाहते है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग द्वारा आये आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुशार उत्तर प्रदेश के सभी प्रथम चरण के विद्यार्थियों को स्कालरशिप का पैसा उनके बैंक में “30 जनवरी 2023″ से आएगी।

UP Scholarship kab aayegi 2023
UP Scholarship kab aayegi 2023-24

ऐसे स्टेटस वालों की नहीं मिलेगा यूपी स्कॉलरशिप 2023-24

जैसा कि पिछले साल बहुत से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं आया था क्योंकि उन्हें सही जानकारी ना होने के कारण फॉर्म भरते समय बहुत सारी गलतियां की थी उनके स्टेटस में फंड नॉट अवेलेबल (unavailable fund) बता रहा था ऐसे में उन्होंने फॉर्म भरते समय बहुत गड़बड़ी की थी.

उन्होंने यह नहीं चेक किया था कि उनका फॉर्म समाज कल्याण विभाग के द्वारा वेरीफाई हुआ है या नहीं हुआ है कॉलेज से फारवर्ड किया गया है कि नहीं किया गया है यह सब जानकारी होनी चाहिए फॉर्म सही तरीके से भरा होना चाहिए तभी यूपी स्कॉलरशिप आएगा

UP Scholarship 2023

मोबाइल से यूपी स्कॉलरशिप 2023-24कैसे चेक करें?

मोबाइल से यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 कैसे चेक करें:

  1. मोबाइल से यूपी स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट upscholarship.gov.in पर जाये
  2. अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा
  3. उसके बाद उसमे मांगी जानकारी को भरना होगा
  4. आप आपके मोबाइल फोन पर यूपी स्कॉलरशिप की लिस्ट आ जाएगी जिससे आप आसानी से चेक करें।

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 कब तक आएगी ?

यूपी स्कॉलरशिप 2023 कब तक आएगी: यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत प्राप्त सूचना के अनुसार मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार नवंबर और दिसंबर में छात्रवृत्ति योजना 2023 प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर लेती हैं जैसा कि आप जानते हैं अगर आप इस सूची में होंगे तो आपको छात्रवृत्ति आपके खाते में 29 जनवरी 2024 को सीधा भेज दिया जाएगा।

यूपी स्कॉलरशिप योजना 2023 के अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना 2023 शुरू कर दी गई है ऐसे में यदि आपका फॉर्म स्कूल से समाज कल्याण विभाग के लिए फॉरवर्ड किया गया है और समाज कल्याण विभाग ने उसे वेरीफाई कर दिया है तो वह आपका स्कॉलरशिप जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के अकाउंट में उनका स्कॉलरशिप ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

UP Scholarship 2023

Up Scholarship kab aayegi 2023-24, 9th – 10th?

यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत नौवीं और दसवीं के जिन छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किया था विभिन्न स्रोतों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका स्कालरशिप का पैसा उनके बैंक में जनवरी महीने में आएगी।

Up Scholarship 9th – 10th kitani aayegi?

हम आपको बताना चाहते हैं कि कल्याण विभाग की द्वारा सभी छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाता है नौवीं और दसवीं के छात्रों की स्कॉलरशिप वार्षिक ₹3000 है

UP Scholarship 2023

Up Scholarship 11th-12th kab aayegi 2023-24?

यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत 11वीं और 12वीं के जिन छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किया था उनका स्कॉलरशिप जल्द ही जनवरी से फरवरी महीने में उनके अकाउंट में आ जाने की संभावना है।

Up Scholarship 11th-12th kitani aayegi 2023-24?

जैसे हम आपको बताना चाहते हैं कि 11वीं और १२वीं की स्कॉलरशिप 4200 से 4500 के बीच आती है|

Up BA, BSc.,B.ed ki scholarship kab aayegi 2023-24

Up BA ki scholarship kab aayegi 2023: दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है कि एडमिशन के तुरंत बाद ही स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा जाता है लेकिन इस बार बहुत से विद्यार्थी सरवर प्रॉब्लम या रिजल्ट ना आने के कारण स्कॉलरशिप का फॉर्म नहीं भर पाए हैं। लेकिन आप कौन निराश होने की आवश्यकता नहीं है इस बात को लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्कॉलरशिप की लास्ट डेट बढ़ाने का आदेश दिया है। जो लोग पहले ही स्कॉलरशिप का फॉर्म भर दिए थे उनकी स्कॉलरशिप जनवरी से फरवरी से आना शुरू होगी. नीचे लिंक से आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।

Dear Customer, Your a/c no. XXXXXXXX6330 is credited by Rs.4800.00 by a/c linked to (PFMS Ref no 224222). -SBI

Up ITI ki scholarship kab aayegi 2023: खुशखबरी ITI की स्कॉलरशिप आना शुरू, यहाँ से तुरंत चेक करें अपना स्कॉलरशिप स्टेटस

Up ITI ki scholarship kab aayegi 2023:

बीए में स्कॉलरशिप कितनी आती है?

समाज कल्याण विभाग दौरा आए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस बार बीए स्कॉलरशिप की अमाउंट बढ़ा दी गई है। इस बार बीए की स्कॉलरशिप लगभग 4000 से 12000 रुपए आयेगी। लेकिन जिन का स्टेटस में फंड नॉट अवेलेबल बता रहा है उनकी स्कॉलरशिप नहीं आएग

BA 1st yearRs.1800 and Fee Reimbursement of Rs.3000 Disbursed
BA 2nd yearRs.2400 and Fee Reimbursement of Rs.5000 Disbursed
BA 3rd yearRs.3000 and Fee Reimbursement of Rs.6000 Disbursed
UP Scholarship kab aayegi 2023-24

UP Scholarship 2023

BSc. me scholarship kitni aati hai

BSc me scholarship kitni aati hai: उत्तर प्रदेश अंडर ग्रेजुएट बीएससी स्कॉलरशिप कुछ साल पहले लगभग ₹12000 तक आया करती थी लेकिन अब इसे बढाकर ₹14500 कर दिया गया है। बीएससी के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप ₹145000 के आस पास आएगी। जैसा कि आप लोगों को पता है पिछले वर्ष बहुत से विद्यार्थी की स्कॉलरशिप नहीं आई थी क्योंकि उनका स्टेटस fund not available बता रहा था।

BSc. 1st yearRs.8000 and Fee Reimbursement of Rs.10500 Disbursed
BSc. 2nd yearRs.10000 and Fee Reimbursement of Rs.12500 Disbursed
BSc. 3rd yearRs.12000 and Fee Reimbursement of Rs.14500 Disbursed
UP Scholarship kab aayegi 2023-24

Up B.Ed scholarship kitni aati hai

Up B.Ed scholarship kitni aati hai: B.Ed एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस बार b.Ed की स्कॉलरशिप बढ़ा दी गई है। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार स्कॉलरशिप की राशि ज्यादा आएगी।बीएड विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष 51,250 और द्वितीय वर्ष 30,000 फीस की भरपाई दी जाएगी।इसके अलावा प्रतिवर्ष लगभग 9 हजार रुपए की स्कॉलरशिप आती है।

B.Ed 1st year scholarshipRs.9000 and Fee Reimbursement of Rs.51,250 Disbursed Rs.60,250
B.Ed 1st year scholarshipRs.9000 and Fee Reimbursement of Rs.30000 Disbursed Rs.39000
UP Scholarship kab aayegi 2023-24

यूपी स्कॉलरशिप का पता कैसे चलेगा आया कि नहीं

यूपी स्कॉलरशिप का पता कैसे चलेगा आया कि नहीं: यूपी स्कॉलरशिप आपके अकाउंट में आते ही आपको पता चल जाएगा क्योंकि जैसा आपने फॉर्म भरते समय अपने अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर भी उसमें ऐड किया था जैसे ही आपके अकाउंट में पैसा आएगा आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका यूपी स्कॉलरशिप आ गया है।इसके अलावा आप यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट: www.scholarship.up.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक करके भी जान सकते हैं।

Up scholarship status 2023-24

Up scholarship status 2023-24: दोस्तों जैसा कि आप सर्च कर रहे हैं कि यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस तो मैं आपको अधिक जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि आपको अपना स्टेटस चेक करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करना पड़ेगा इससे आपको क्लियर इंफॉर्मेशन की जानकारी मिल सकेगी जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका स्टेटस कहां पहुंचा है 2023-24 यूपी स्कॉलरशिप का।

जैसा कि कुछ लोगों को फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो ऐसे में सर्च कर रहे हैं कि करेक्शन की डेट कब आएगी संशोधन कब होगा क्या हमारा फॉर्म सही हो सकता है कि नहीं तो ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है यह तो संशोधन करने की तारीख बहुत जल्दी हैं अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा

Up scholarship correction date 2023-24

Up scholarship correction date 2022-23: ज्यादातर लोगों को यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म रिजेक्ट हो गया है ऐसे में में सर्च कर रहे हैं कि यूपी स्कॉलरशिप कलेक्शन 2023 की डेट कब आएगी उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है  जल्दी ही अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जिससे वह अपना करेक्शन करा सकते हैं।

UP Scholarship 2023
UP Scholarship 2023

Up scholarship status kaise check kare 2023-24

Up scholarship status kaise check kare 2023-24: यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई हैं इसे आप फॉलो करके यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा।
  • बाएं कोने में आपको यूपी स्टेटस का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप किस क्लास में हो उसका सेक्शन चुने।
  • यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस में अपना आवेदन संख्या दर्ज करें।
  • जन्म तिथि तारीख और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब आप साल 2023-24 सुने और स्टेटस चेक करें।
  • अब आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप का डेटाबेस आ जाएगा।
  • अब आप अपना यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें कि आपका समाज कल्याण से वेरीफाई हुआ है कि नहीं।
  • इसी तरह यूपी स्कॉलरशिप 2023-24स्थिति चेक करें।

UP Scholarship kab aayegi 2023-24: Links

UID Aadhar Linking Status With BankClick Here
Pre Matric (9th,10th) Scholarship StatusFresh | Renewal
Post Matric (11th, 12th) Scholarship StatusFresh | Renewal
Post Matric Other Than Intermediate StatusFresh | Renewal
UP Scholarship Status on PFMS Click Here
Scholarship Status Check Other StateFresh | Renewal
Join TelegramClick here

UP Scholarship kab aayegi 2023-24: FAQs

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 कब आएगी?

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 का पैसा उनके बैंक में (March 2024) में आएगी।

यूपी स्कॉलरशिप कितनी आती है?

यूपी स्कॉलरशिप आपके क्लास पर निर्भर करता है कि आप किस क्लास में पढ़ते हैं और कितनी फीस जमा करते हैं उससे थोड़ा ज्यादा आता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!